आवेदनों की संख्या की गई दोगुनी, बड़ी राहत पासपोर्ट बनवाने वालों के लिए

आवेदनों की संख्या की गई दोगुनी, बड़ी राहत पासपोर्ट बनवाने वालों के लिए

पासपोर्ट बनवाने वालों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें आवेदन करने के लिए ज्यादा लंबा समय नहीं लगेगा। कोरोना के कारण आधी की गई आवेदनों (अपॉइंटमेंट) की संख्या को फिर बढ़ा दिया गया है। इससे लोगों को जल्द पासपोर्ट मिल जाएगा। गाजियाबाद पासपोर्ट कार्यालय से 13 जिलों के लोगों के पासपोर्ट बनाए जाते हैं। रोजाना 960 आवेदकों को सामान्य प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए अपॉइंटमेंट दिए जाते हैं। वहीं, तत्काल सेवा में रोजाना 130 आवेदकों को मौका दिया जाता है। इतने अपॉइंटमेंट होने के बाद भी यहां आवेदन करने वालों को 10 से 15 दिन का इंतजार करना पड़ता था। कोरोना महामारी के कारण पासपोर्ट कार्यालय के अपॉइंटमेंट पर भी असर पड़ा और अपॉइंटमेंट की संख्या घटाकर आधी कर दी गई थी। विदेशी फ्लाइट बंद होने के कारण लोग नए पासपोर्ट के लिए आवेदन भी नहीं कर रहे थे। केवल

नवीनीकरण कराने वालों की संख्या ज्यादा थी। कोरोना संक्रमण कम होने साथ ही आवेदन करने वालों की भीड़ फिर से जुटने लगी है। अपॉइंटमेंट की संख्या आधी होने की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ने लगी। लोगों को एक-एक माह के बाद का अपॉइंटमेंट मिलने लगा। इसे देखते हुए अब विदेश मंत्रालय ने अपॉइंटमेंट की संख्या फिर से पहले की तरह कर दी है। अब रोज सामान्य श्रेणी के लिए 960 और तत्काल सेवा के लिए 130 अपॉइंटमेंट खोल दिए गए हैं। गाजियाबाद पासपोर्ट सेवा केंद्र पर 10 मार्च का अपॉइंटमेंट मिल रहा है। डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र पर भी राहत: पासपोर्ट आवेदकों को अब आवेदन के लिए गाजियाबाद आने की जरूरत नहीं है। 13 में से 11 जिलों के डाकघरों में एक काउंटर की व्यवस्था की गई है। आवेदक अपने जिले के हेडपोस्ट ऑफिस के लिए अपॉइंटमेंट ले सकते हैं। हर जिले में पीओपीएसके पर रोज

40 अपॉइंटमेंट की सुविधा दी गई है। कोरोना की तीसरी लहर में इसे घटाकर 20 तक कर दिया गया था। अब इन केंद्रों पर भी पंजीयन संख्या 20 से बढ़ाकर 40 कर दी गई है। नए पंजीयन खुलते ही यहां भी अगले माह की डेट मिल रही है। अप्रैल की मिल रही थी डेट डाकघरों में बने काउंटरों की क्षमता आधी होने से यहां आवेदन के लिए अप्रैल के अंत की डेट मिल रही थी। ऐसे में पासपोर्ट आवेदन करने वाले परेशान थे। गाजियाबाद पीएसके पर भी अप्रैल के प्रथम सप्ताह की डेट दी जा रही थी। अब अपॉइंटमेंट की संख्या दोगुनी करने के बाद आवेदकों को फॉर्म जमा करने के लिए मार्च की डेट मिल रही है। गाजियाबाद के रीजनल पासपोर्ट अधिकारी सुब्रतो हाजरा ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए अपॉइंटमेंट पूरे खोल दिए गए हैं। अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है, इसलिए कोविड नियमों का पालन कराने पर सख्ती रहेगी। बिना मास्क और हैंडसेनेटाइज के किसी को भी कार्यालय प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *