कांग्रेस पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आज अपने मुख्यमंत्री पद के चेहरे की घोषणा कर सकती है। मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी या राज्य इकाई के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू का नाम इसके लिए आगे आ सकता है। इस बीच आम आदमी पार्टी (आप) के बागी विधायक ने दावा किया है कि पूर्व पीसीसी सुनील जाखड़ ने राजनीति से संन्यास ले लिया है।
खरड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक कंवर संधू ने ट्वीट किया, “पंजाब से बहुत सारी दुर्भाग्यपूर्ण खबरें निकल रही हैं। अभी सुना है कि सुनील जाखड़ अपने सहयोगियों की अनर्गल और गैर-जिम्मेदार टिप्पणियों के कारण राजनीति छोड़ रहे हैं। एक सज्जन राजनेता को अहम मोड़ पर बाहर जाते हुए देखना दुखद है।”
‘जाखड़ अपने फैसले पर फिर से विचार करेंगे!’
संधू ने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जाखड़ अपने फैसले पर फिर से विचार करेंगे। उन्होंने कहा, “सुनील जाखड़ सज्जन इंसान हैं और उनसे लंब समय से दोस्ती है। आशा है कि वह सक्रिय राजनीति छोड़ने के अपने फैसले पर फिर से विचार करेंगे और हमें अपने मजाकिया अंदाज से रूबरू कराएंगे। हमें उनके काव्य ज्ञान का लाभ भी मिलता रहेगा।”