वाराणसी से जा रहे थे गाजीपुर, कार दुर्घटना में बाल-बाल बचे जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज
वाराणसी: जम्मू-कश्मीर (J& k) के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Lieutenant Governor Manoj Sinha) की शुक्रवार को कार हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में मनोज सिन्हा बाल-बाल बच गए। हादसा उत्तर प्रदेश में वाराणसी के बाहरी इलाके में तब हुआ जब वो अपनी कार से जा रहे थे। मिली जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल अपने गृहनगर गाजीपुर जा रहे थे, तभी उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। बताया जाता है कि उनकी कार राजघाट पुल (मालवीय पुल) की ढलान पर अनियंत्रित होकर एक लोहे के खंभे से टकरा गई। इसमें कार का बायां हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। कार का एक टायर भी पंचर हो गया।हादसे की जानकारी मिलते ही पास में ही पेट्रोलिंग कर रही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। मौके पर सीओ अनिल राय, मुगलसराय इंस्पेक्टर बृजेश तिवारी भी पहुंचे और मामले की जानकारी ली। बाद में मनोज सिन्हा एक अन्य कार से अपने गृहनगर के लिए रवाना हो गए।