Paytm पर बुलिश अमेरिका का यह बैंक, स्टॉक के लिए दिया 1875 रुपये का टारगेट

पेटीएम (Paytm) को लेकर एक अमेरिकी इनवेस्टमेंट बैंक बुलिश है। स्टॉक मार्केट में पेटीएम की लिस्टिंग कमजोर रही थी। अब अमेरिकी इनवेस्टमेंट बैंक मॉर्गन स्टैनेली ने Paytm का कवरेज शुरू किया है और इसे ओवरवेट रेटिंग दी है। मॉर्गन स्टैनेली ने Paytm के स्टॉक के लिए 1,875 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो कि मंगलवार को क्लोजिंग लेवल से 43 फीसदी ज्यादा है। पेटीएम के शेयरों में हफ्ते की शुरुआत में तेज गिरावट आई थी। सुमित करीवाला समेत एनालिस्ट्स ने मंगलवार को एक नोट में लिखा है कि फाइनेंशियल सर्विसेज बढ़ने के साथ ही पेटीएम की प्रॉफिटैबिलिटी में तेजी से सुधार आना चाहिए। कंपनी वित्त वर्ष 2025 में ऑपरेटिंग प्रॉफिट लेवल पर ब्रेक ईवेन पर आ जाएगी। अमेरिकी इनवेस्टमेंट बैंक मॉर्गन स्टैनेली का नजरिया मैक्वायरी ग्रुप और गोल्डमैन सैक्स से बिल्कुल अलग है। मैक्वायरी ग्रुप ने पेटीएम के स्टॉक पर अंडरपरफॉर्म और गोल्डमैन सैक्स ने न्यूट्रल रेटिंग दी थी।अगर इंडिया बेस्ड ब्रोकर्स की बात करें तो दौलत कैपिटल मार्केट प्राइवेट ने इस महीने की शुरुआत में पेटीएम (Paytm) को बाय रेटिंग दी थी और इसका टारगेट प्राइस 2,500 रुपये तक किया है। मॉर्गन स्टैनेली और गोल्डमैन सैक्स, पेटीएम के स्टॉक इश्यू के बैंकर्स में से हैं। पेटीएम की पैरेंट कंपनी One97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने अपने आईपीओ में 2.5 बिलियन डॉलर जुटाए हैं। 18 नवंबर को लिस्टिंग वाले दिन पेटीएम का स्टॉक 27 फीसदी लुढ़क गया था। फिलहाल, पेटीएम का स्टॉक 2,150 रुपये के अपने इश्यू प्राइस से करीब 39 फीसदी नीचे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *