बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा दारोगा भर्ती की परीक्षा 26 दिसंबर को होनी है। इसमें करीब 6 लाख से अधिक परीक्षार्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। आयोग के अनुसार 1828 दारोगा व 385 सार्जेंट यानी 2213 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा होनी है। इसके हिसाब से देखा जाए तो एक सीट के लिए 275 उम्मीदवारों के बीच प्रतिस्पर्धा होगी। छात्रों की संख्या और कोरोना को देखते हुए कम से कम एक हजार परीक्षा केंद्र बनाए जाने की उम्मीद है। आयोग की ओर से परीक्षा की तैयारी जारी है।
पहले प्रारंभिक परीक्षा होगी, जिसमें कुल सीट के 20 गुना अभ्यर्थी चुने जाएंगे। वहीं 20 गुना अभ्यर्थियों के लिए मुख्य परीक्षा आयोजित होगी। इसमें कुल सीट के 6 गुना अभ्यर्थी चुने जाएंगे। इसके बाद शारीरिक परीक्षा होगी। इसमें दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद एवं गोला फेंकना होगा। दारोगा परीक्षा विशेषज्ञ डॉ. एम रहमान ने बताया कि प्रारंभिक परीक्षा में 200 अंकों के 100 प्रश्न आते हैं। इनमें प्रत्येक सही उत्तर पर 2 अंक हैं। वहीं प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.2 अंक काटे जाएंगे। इस प्रश्नपत्र में सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मुद्दों से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं, जिसमें इतिहास, भूगोल, राजव्यवस्था, अर्थव्यवस्था, विज्ञान, स्टैटिक सामान्य ज्ञान, बिहार स्पेशल, और करेंट अफेयर के प्रश्न होते हैं।
पिछली परीक्षा का पैटर्न
– करंट अफेयर्स-25-30 प्रश्न
– इतिहास-15-20 प्रश्न
– विज्ञान-15-20 प्रश्न
– भूगोल-12-15 प्रश्न
– राजव्यवस्था-12-15 प्रश्न
– अर्थव्यस्था-7-8 प्रश्न
– बिहार स्पेशल-3-4 प्रश्न
– मैथ एवं रीजनिंग-5-7 प्रश्न