खो गया है SBI का ATM? ऐसे करवाएं ब्लाॅक; स्टेप बाय स्टेप समझें पूरा प्रोसेस

आज का दौर डिजिटल का है। सबकुछ ऑनलाइन है। पेमेंट से लेकर टिकट बुकिंग तक आप एक एटीएम कार्ड से सबकुछ कर सकते हैं। लेकिन अगर आपका वही तो एटीएम कार्ड खो जाए तो? फिर आपके सामने बड़ी मुसीबत खड़ी हो सकती है।  कई बार लापरवाही या जानकारी ना होने की स्थिति में हम अपना कार्ड ब्लाॅक नहीं करवाते हैं जिसकी वजह से भारी नुकसान उठाना पड़ता है। आइए जानते हैं कैसें एसबीआई के डेबिट कार्ड को ब्लॉक करा सकते हैं।

कार्ड को ब्लाॅक करने का स्टेप बाय स्टेप समझें पूरा तरीका 

1- टोल फ्री नम्बर 1800-11-22-11/1800-425-3800 पर काल करें।

2- इसके बाद जीरो प्रेस करें।

3- अगर आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कार्ड नंबर का उपयोग कर रहे हैं तो एक प्रेस करें। लेकिन अगर आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और अकाउंट नंबर के जरिए कार्ड ब्लाॅक करवाना चाहते हैं तो 2 प्रेस करें।

4- अगर आप 1 सिलेक्ट किए हैं तो मोबाइल नंबर और ATM कार्ड के अंतिम पांच नंबर लिखें। इसके बाद प्रेस एक करके कन्फर्म करें। इसके बाद प्रेस 2 करें और ATM का अंतिम पांच डिजिट लिखें।

4- इसके बाद एक दबाकर कंफर्म करें। आपके कार्ड को ब्लाॅक करने की जानकारी आपको SMS के जरिए मिल जाएगी।

Replacement के फाॅलो करें ये Steps

1- अगर आप अपने कार्ड का रिप्लेसमेंट चाहते हैं तो प्रेस 1 करें।

2- डिजिट 7 दबाएं Previous Menu के लिए।

3- डिजिट 8 दबाएं Main Menu के लिए

4- इसके बाद 1 दबाकर रिप्लेसमेंट कार्ड के लिए अप्लाई करें।

5- अपनी जन्म तिथि लिखें और कन्फर्म करें।

5- कार्ड ब्लाॅक होने की जानकारी आपको SMS के जरिए मिल जाएगी।

रिप्लेसमेंट के फाॅलो करें ये Steps 

1- अगर आप अपने कार्ड का रिप्लेसमेंट चाहते हैं तो प्रेस 1 करें।

2- डिजिट 7 दबाएं Previous Menu के लिए।

3- डिजिट 8 दबाएं Main Menu के लिए

4- अपनी जन्म तिथि लिखें, इसके बाद कार्ड आपके एड्रेस पर भेज दिया जाएगा।

5- डिजिट एक दबाकर प्रक्रिया को कंन्फर्म करें।

इसके अलावा अगर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और अकाउंट नंबर के जरिए कार्ड ब्लाॅक करवाया जा सकता है और रिप्लेसमेंट लिया जा सकता है। जानें इसके लिए क्या है प्रक्रिया

1- डिजिट दो दबाएं, जिस अकाउंट का कार्ड ब्लाॅक करवाना है उस अकाउंट का अंतिम 5 डिजिट लिखें।

2- जानकारी कंफर्म करने के लिए एक दबाएं।

3- इसके दो दबाएं और अकाउंट का अंतिम 5 डिजिट फिर से लिखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *