भारत में लॉकडाउन के ऐलान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (बुधवार) अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों के बात करेंगे। पीएम मोदी बुधवार शाम 5 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वाराणसी के लोगों को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान पीएम मोदी वाराणसी के लोगों से कोरोना वायरस से लड़ने की जानकारी साझा करेंगे।
वाराणसी के लोगों से पीएम नरेंद्र मोदी लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर सकते हैं। वह लोगों को बताएंगे कि कैसे लॉकडाउन के जरिए ही कोरोना को हराया जा सकता है। साथ ही पीएम मोदी बतौर सांसद उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में बता सकते हैं।