सोना हुआ सस्ता, चांदी 1038 रुपये लुढ़की, 44072 रुपये पर आया 22 कैरेट गोल्ड का भाव

शादियों के सीजन के बीच सोना-चांदी के जेवर खरीदने वालों के लिए राहतभरी खबर है। सर्राफा बाजारों में  आज सोने की चमक थोड़ी पड़ गई है तो चांदी 1038 रुपये प्रति किलोग्राम कमजोर हुई है। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से डर भरे माहौल के बीच देश भर के सर्राफा बाजारों में सोना-चांदी के भाव गिर गए हैं।

अब 24 कैरेट शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट 56126 रुपये से केवल 8146  रुपये सस्ता है। वहीं, चांदी पिछले साल के अधिकतम रेट 76004 रुपये से 14000 रुपये सस्ती है। आज 24 कैरेट सोना महज 10 रुपये गिरकर 48114 रुपये पर खुला।

जहां तक 22 कैरेट सोने के भाव की बात करें तो आज यह 44072 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला, वहीं 18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 36086 रुपये पर है।  इस पर 3 फीसद जीएसटी और मेकिंग चार्ज अलग से है। वहीं, अगर चांदी की बात करें तो इसका हाजिर भाव 1038 रुपये प्रति किलो टूटकर 62008 रुपये पर आ गया है।

धातु 30 नवंबर के रेट (रुपये/10 ग्राम) 29 नवंबर के रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 48114 48124 -10
Gold 995 (23 कैरेट) 47921 47931 -10
Gold 916 (22 कैरेट) 44072 44082 -10
Gold 750 (18 कैरेट) 36086 36093 -7
Gold 585 ( 14 कैरेट) 28147 28153 -6
Silver 999 62008 63046 -1038

स्रोत: IBJA
IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

सोने में निवेश का क्या अभी सही समय है

केडिया कमोडिटीज के डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक अगले दो साल तक सोने में तेजी रहेगी, क्योंकि पिछले 20 साल के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो सोने में जब तेजी आती है तो दो से 4 साल तक रहती है। चाहे वह साल 2000 से 2004 की तेजी हो या 2008 से 2011 की। इस बार गोल्ड में तेजी 2020 में आई और यह 2022-23 तक रह सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *