दिल्ली में कोरोना के 34 नए मामले, एक और मरीज की मौत, अब तक 14,40,900 लोग संक्रमित

राजधानी दिल्ली में पिछले एक दिन में कोरोना संक्रमण के 34 नए मामले सामने आए और महामारी से एक मरीज की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में संक्रमण की दर 0.08 प्रतिशत है।

दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कोविड-19 से किसी मरीज की मौत हुई है। नवंबर में अब तक महामारी से सात लोगों की मौत हो चुकी है। अक्टूबर के महीने में चार और सितंबर में पांच मरीजों की मौत हुई थी। राजधानी में संक्रमण के अब तक 14,40,900 मामले सामने आ चुके हैं और 25,099 मरीजों की मौत हो चुकी है।

हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, अधिकारियों ने पिछले दिन 39,916 आरटी-पीसीआर सहित 43,399 टेस्ट किए। वर्तमान में दिल्ली में दिल्ली में 285 एक्टिव मामले हैं, जिनमें से 122 होम आइसोलेशन में हैं। कंटेनमेंट जोन की संख्या 105 है।

बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया था कि वे कोरोना वायरस के नए वैरिएंट से प्रभावित देशों से भारत आने वाली उड़ानों को तत्काल प्रभाव से बंद कर दें।

गौरतलब है कि अप्रैल और मई में, दिल्ली ने महामारी की दूसरी भयंकर लहर का सामना किया, जिसके कारण अस्पतालों में ऑक्सीजन और आवश्यक दवाओं की कमी हो गई थी। 20 अप्रैल को दिल्ली में 28,395 मामले दर्ज किए थे, जो महामारी की शुरुआत के बाद से शहर में सबसे अधिक थे। 22 अप्रैल को केस पॉजिटिविटी रेट 36.2 फीसदी था, जो अब तक का सबसे ज्यादा है। सबसे ज्यादा 448 मौतें 3 मई को हुई थीं।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में 16 जनवरी से टीकाकरण की कवायद शुरू होने के बाद से अब तक 2.25 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं। 87 लाख से ज्यादा लोगों को दोनों डोज मिल चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *