ईरान में कोरोना से 123 और लोगों की मौत, मरने वालों की संख्या 1556 हुई, पॉजिटिव केस 20 हजार से ज्यादा

ईरान में कोरोना वायरस से 123 और लोगों की मौत हो गई जिससे इससे मृतकों की कुल संख्या 1,556 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार (21 मार्च) को यह जानकारी देते हुए बताया कि इस वायरस के पुष्ट मामलों की संख्या 20,610 है। ईरान इस महामारी से निपटने के लिए संघर्ष कर रहा है। वहीं, ईरान के नेताओं ने शुक्रवार (20 मार्च) को फारसी नव वर्ष के उपलक्ष्य में दिए गए आशावादी संदेशों में कोरोना वायरस के प्रकोप से पार पाने की प्रतिबद्धता जताई।

ईरान पश्चिम एशिया में वायरस के प्रकोप का सबसे बुरी तरह शिकार होने वाले देशों में शुमार है जहां 20,000 से ज्यादा लोगों में इसकी पुष्टि हो चुकी है। वायरस के प्रभाव को रोकने के लिए अपनी धीमी प्रतिक्रिया के कारण उसकी चौतरफा आलोचना भी हो रही है। देश के शीर्ष नेता आयतुल्ला अली खमनेई ने नव वर्ष को ईरान की अर्थव्यवस्था के लिए “उत्पादन में उछाल का वर्ष” साबित होने वाला बताया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 2015 के परमाणु समझौते से बाहर होने और ईरान पर कड़े प्रतिबंध लगाए जाने के बाद से ही देश की अर्थव्यवस्था संकट में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *