राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में बुधवार को कोरोना वायरस का एक और मामला सामने आया है। नोएडा के सेक्टर 41 में रहने वाले एक 26 वर्षीय युवक में कॉरोना की पुष्टि हुई है। युवक चार दिन पहले इंडोनेशिया से वापस आया था।
मरीज को मंगलवार देर रात ही ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में भर्ती कर लिया गया था तथा उनके घर को एवं उनके घर के आसपास के घरों के सैनिटाइज किया गया है। इसके साथ ही नोएडा में कोरोना के मरीजों की संख्या अब चार हो गई है। आज सुबह ही लखनऊ में भी कोरोना का मामला सामने आया है।