इसके साथ ही रविशंकर प्रसाद ने वैष्णव को नए आईटी नियमों पर अडिग रहने के लिए भी धन्यवाद कहा। बता दें कि पिछले हफ्ते हुए मोदी सरकार के कैबिनेट विस्तार से पहले रविशंकर प्रसाद सूचना प्रौद्योगिकी और कानून मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को ट्वीट करते हुए कहा ‘नए आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव को नए आईटी कानूनों पर अडिग रहने के लिए बधाई। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि नए कानून यूजर्स की सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं ताकि कोई इसका गलत इस्तेमाल न कर सके। साथ ही उनकी शिकायतों का निस्तारण भी हो। इसके लिए ट्विटर ने भी नए नियमों का पालन करने के लिए कुछ कदम उठाए हैं।’
बता दें कि आईटी मंत्रालय का पदभार ग्रहण करने के ठीक बाद अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि भारत में रहने वाले और काम करने वालों को देश के नियमों का पालन करना होगा। ट्विटर की ओर से नए आईटी नियमों का पालन नहीं किए जाने को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब के उन्होंने कहा था कि जो कोई भारत में रहता है और काम करता है उसे देश के नियमों का पालन करना होगा।