कोरोना के नए और सक्रिय केसों की गति थमने की कगार पर पहुंचने के साथ अब इसके संक्रमण से होने वाली मौतों का सिलसिला भी थमने लगी है। अब कोरोना केसों की कुल संख्या आई 35 सौ से नीचे आ गई। 24 घंटे में 226 नए कोरोना केस आए हैं। 20 जिलों में मामले शून्य हो गए। अब 50 जिलों में सिगल डिजिट के मामले रह गए हैं।
बीते 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 226 नए मामले आए हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 3,500 नीचे आ गई है। पिछले 24 घंटों में 2,69,272 कोविड टेस्ट किए गए हैं। प्रदेश में अब तक कुल 5 करोड़ 62 लाख 71 हजार 231 कोरोना टेस्ट किए गए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर 98.5 प्रतिशत है जबकि पॉजिटिविटी दर भी 0.1 प्रतिशत से नीचे है। उन्होंने बताया कि देश के कई राज्यों में कोविड-19 के नए वैरिएंट ‘डेल्टा प्लस संक्रमण के मरीज सामने आए हैं। इसके दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरती जा रही है।