बॉलीवुड में पहचान बनाना इतना भी आसान नहीं है। खासकर बाहर से आए कलाकारों को तो काफी संघर्ष करना पड़ता है। अभिनेत्री मिनीषा लांबा ने भी अपने बारे में ऐसा ही खुलासा किया जब वह किराए पर रहती थीं। उस दौरान उन पर चोरी का आरोप लगा था।
चोरी का लगा था आरोप
मिनिषा दिल्ली से मुंबई काम करने पहुंची थीं। शुरुआत में वह एक पेइंग गेस्ट में थीं जिसकी मालकिन ने उन पर चोरी का आरोप लगाया था। रेडियो होस्ट सिद्धार्थ कन्नन से बात करते हुए मिनीषा ने कहा कि ‘जब मैं मुंबई पहुंची तो मेरे पास बहुत कम पैसे थे। मैंने रहने के लिए एक पीजी में लिया था जिसका किराया पांच हजार रुपये था। उस वक्त मेरी मकान मालकिन ने मुझ पर चोरी तक का आरोप लगाया। उनका कहना था कि मैंने उनकी अलमारी से पैसे चुराए हैं। जबकि मैंने उनसे कहा कि मैंने चोरी नहीं की। फिर मुझे दो दिनों में ही पीजी छोड़ना पड़ा क्योंकि मेरी इज्जत का सवाल था।‘
दूसरे फ्लैट में हुईं शिफ्ट
मिनिषा आगे कहती हैं कि ‘उस वक्त मेरे पास ज्यादा पैसे नहीं थे कि मैं महंगा घर ले सकती। इसके बाद मैंने सात हजार में किराए का एक फ्लैट लिया जो एक बड़े कमरे जैसा था। फ्लैट के नाम पर यह बहुत छोटा था लेकिन उस वक्त मैं इससे ज्यादा कुछ भी नहीं ले सकती थी।‘
करियर के बारे में
मिनिषा ने अपने करियर की शुरुआत एड फिल्मों से की। बॉलीवुड में उन्होंने शूजित सरकार की फिल्म ‘यहां’ से डेब्यू किया था। उनकी मुख्य फिल्मों में ‘हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड’, ‘बचना ऐ हसीनो’, ‘वेलडन अब्बा’ और ‘भेजा फाई 2’ जैसी फिल्में हैं।