लखनऊ में कोरोना से नौ मरीजों की मौत, 30 नए संक्रमित

संक्रमितों से कम मरीज ठीक हुए,20 ने दी कोरोना को मात

384 सक्रिय मरीज बचे हैं राजधानी में

लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता

कोरोना वासरस ने फिर रफ्तार पकड़ ली है। 24 घंटे में संक्रमितों की संख्या में लगभग दोगुना इजाफा हुआ है। 30 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है। गुरुवार को 16 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई थी। मरीजों की बढ़ी संख्या ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है।

नौ मरीजों ने दम तोड़ा

कोरोना वायरस लगातार घातक हो रहा है। मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। नौ और मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है। सीएमओ डॉ. संजय भटनागर के मुताबिक डेथ ऑडिट कराया जा रहा है। इसकी वजह से मरीजों की मौत का ग्राफ बढ़ रहा है। यह नई मौतें नहीं हैं। इस लिए बहुत घबराने की जरूरत नहीं है। अस्पताल में रोजाना एक से दो मरीजों की ही मौत हो रही है।

20 मरीज ठीक हुए

लगातार दूसरे दिन भी संक्रमितों से कम मरीज ठीक हुए हैं। 20 मरीजों ने वायरस को मात देने में कामयाबी हासिल की है, जबकि संक्रमितों की संख्या 30 है। संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ने से सक्रिय मरीजों में भी इजाफा हो रहा है। मौजूदा समय में 384 सक्रिय मरीज हैं।

शुक्रवार कोरोना अपडेट

कुल मामले 238223

मौत 2534

स्वस्थ्य 235305

उपचाराधीन 384

तारीख मृतक मरीज जांचें स्वस्थ हुए

15 जून 01 23 18034 36

16 जून 10 19 18311 34

17 जून 11 16 17300 15

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *