Gold Price Today: सोना फिर 49000 के पार, चांदी आज 544 रुपये हुई मजबूत

Gold Price Today 8th June 2021 : सर्राफा बाजार में आज सोने की चमक पहले से और बढ़ गई है, वहीं चांदी भी मजबूत हुई है। सोने का भाव एक बार फिर 49000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार चला गया है। वहीं चांदी 544 रुपये प्रति किलो मजबूत होकर 71294 रुपये पर पहुंच गई है। आज यानी मंगलवार को 24 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 241 रुपये बढ़कर 49047 पर पहुंच गई है। वहीं, अब 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 44927 रुपये और 18 कैरेट का भाव 36785 रुपये पर पहुंच गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 7 जून 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…

धातु 8 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम) 7 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 49047 48806 241
Gold 995 (23 कैरेट) 48851 48611 240
Gold 916 (22 कैरेट) 44927 44706 221
Gold 750 (18 कैरेट) 36785 36605 180
Gold 585 ( 14 कैरेट) 28692 28552 140
Silver 999 71294 Rs/Kg 70750 Rs/Kg 544 Rs/Kg

क्यों बढ़ रहे रेट

बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है। जहां तक सोने-चांदी के रेट में तेजी की बात है तो केडिया कमोडिटिज के उायरेक्टर अजय केडिया कहते हैं कि इसके पीछे कई वजहे हैं। श्रम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बुलियन ने मई में अमेरिकी गैर-कृषि पेरोल नौकरियों में अपेक्षित वृद्धि से कम वृद्धि दिखाते हुए उम्मीद जताई कि फेड जल्द ही दरों में वृद्धि नहीं करेगा। डॉलर की कमजोरी और बॉन्ड से कम रिटर्न ने भी सोने की तेजी में योगदान दिया। वहीं डॉलर इंडेक्स 90.03 के निचले स्तर तक गिरकर 90.13 पर आ गया, जो अभी भी पिछले बंद से 0.4% से अधिक नीचे है। आने वाले दिनों में सोना फिर 50 हजारी बन सकता है।

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *