इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों के पीजी, प्रोफेशनल और विधि सेमेस्टर एवं स्नातक की वार्षिक परीक्षा को स्थगित कर दिया है। कोरोना वायरस महामारी के .यह फैसला लिया गया है। इसके
इविवि एवं कॉलेजों की विषम सेमेस्टर स्थगित की गई हैं। इसके अलावा स्नातक द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्र बिना परीक्षा प्रमोट होंगे। कोरोना के चलते 10 अप्रैल से परीक्षाएं स्थगित करते हुए विश्वविद्यालय बंद कर दिया गया। बीते दिनों कुलपति ने सभी संकाय के डीन के साथ ऑनलाइन बैठक में चार जुलाई तक ग्रीष्मावकाश घोषित कर दिया।
कोरोना की वजह से अंतिम वर्ष को छोड़कर बाकी परीक्षार्थियों को प्रोन्नत करने पर निर्णय किया गया है। बाकी परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में कराए जाने पर अंतिम मुहर लग सकती है। पीएचडी प्रवेश पर भी इस बैठक में कोई फैसला लिया जा सकता है।