हिंदी न्यूज़ › लाइफस्टाइल › कोरोना का प्रसार रोकने में सामाजिक दूरी से अधिक कारगर मास्क, विशेषज्ञों ने किया दावा कोरोना का प्रसार रोकने में सामाजिक दूरी से अधिक कारगर मास्क, विशेषज्ञों ने किया दावा

किसी कमरे में हवा के जरिये होने वाले कोरोना प्रसार को रोकने के लिए शारीरिक दूरी से अधिक महत्वपूर्ण मास्क और बेहतर वेंटिलेशन व्यवस्था है। एक नए अध्ययन में यह दावा किया गया है। फिजिक्स ऑफ फ्लुइड्स पत्रिका में प्रकाशित अनुसंधान में अनुसंधानकर्ताओं ने विद्यार्थियों और एक शिक्षक के साथ एक कक्षा का कंप्यूटर मॉडल तैयार किया।

इसके बाद हवा के प्रवाह और बीमारी के प्रसार के संबंध में नमूने एकत्र किए और हवा से संक्रमण फैलने के खतरे को मापा गया। कक्षा का मॉडल 709 वर्ग फुट का था जिसमें नौ फुट ऊंची छत थी। प्रारूप में मास्क लगाए हुए विद्यार्थियों, जिसमें से कोई भी एक संक्रमित हो सकता है, और कक्षा में आगे मास्क लगाए एक शिक्षक को रखा गया।

अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ सेंट्रल फ्लोरिडा में सहायक प्राध्यापक माइकल किनजेल ने कहा- अध्ययन में पाया गया कि यदि आपने मास्क लगाया है तो हवा से होने वाले कोरोना प्रसार को रोकने के लिए छह फुट की दूरी की जरूरत नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *