Gold Price Today: सोना हुआ और सस्ता, चांदी 70000 के पार, जानें सर्राफा बाजार का ताजा भाव

Gold Price Today 25th Feb 2021 :  लगातार दूसरे दिन सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। आज यानी गुरुवार को सोना जहां सस्ता हुआ है, वहीं चांदी ने बड़ी छलांग लगाई है। बुधवार के मुकाबले आज भी 24 कैरेट से लेकर 14 कैरेट तक के सोने के दाम में गिरावट देखने को मिल रही है। आज 24 कैरेट गोल्ड का भाव 201 रुपये गिरकर  46637 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। वहीं चांदी 953 रुपये महंगी होकर  70179 रुपये प्रति किलो के दर से खुली। बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 25 फरवरी 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…

धातु 25 फरवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम) 24 फरवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 46637 46838 -201
Gold 995 (23 कैरेट) 46450 46650 -200
Gold 916 (22 कैरेट) 42719 42904 -185
Gold 750 (18 कैरेट) 34978 35129 -151
Gold 585 ( 14 कैरेट) 27283 27400 -117
Silver 999 70179 Rs/Kg 69226 Rs/Kg 953 Rs/Kg

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *