कर्नाटक के बेंगलुरु में एयरो इंडिया-2021 के दौरान भारतीय सेना ने आसमान में आपनी ताकत से दुनिया को एहसास कराया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की मौजूदगी में लड़ाकू विमानों ने हवा में हुंकार भरी। इस दौरान जब सुखोई Su-30MKI के लड़ाके हवा में त्रिशूल बना रहे थो तो वहां मौजूद भीड़ ने जमकर तालियां बजाई। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा,”भारत डिफेंस में और एयरोस्पेस में असीमित क्षमता प्रदान करता है। इन क्षेत्रों में सहयोग के लिए एयरो इंडिया एक अद्भुत मंच है।”
ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल के एयर-लॉन्च संस्करण से लैस भारतीय वायु सेना Su-30MKI फाइटर जेट, बेंगलुरु में एयरो इंडिया शो में अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। वायु सेना का एक समर्पित स्क्वाड्रन इन मिसाइलों से लैस है जो 400 किमी से अधिक दूरी पर लक्ष्य को मार सकता है।