Gold Price Review: सोना 1094 रुपये सस्ता, चांदी इस हफ्ते 6927 रुपये कमजोर

कोविड-19 वैक्सीन, डॉलर में तेजी, अमेरिका की राजनीति और दुनियाभर के शेयर बाजारों में रौनक में सोने-चांदी की चमक फीकी पड़ती जा रही है। कोरोना काल में ऑलटाइम हाई पर पहुंच चुके सोने के भाव अब काफी गिर चुके हैं। वहीं चांदी भी अब कमजोर हो गई है। पिछले एक हफ्ते में 24 कैरेट सोना 1094 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो चुका है। वहीं अगस्त में 76008 रुपये प्रति किलो तक मजबूत हुई चांदी इस हफ्ते 6927 रुपये कमजोर हो गई। पिछले साल के उच्च भाव से चांदी 10588 रुपये प्रति किलो तक सस्ती हो चुकी है। सर्राफा बाजार में शुक्रवार को चांदी का हाजिर भाव 65420 और सोने का हाजिर भाव 49388 रुपये पर बंद हुआ।

देशभर के सर्राफा बाजारों में सात अगस्त 2020 को गोल्ड का हाजिर भाव 56254 पर खुला। यह ऑल टाइम हाई था। इसके बाद शाम को यह थोड़ी गिरावट के बाद 56126 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। जहां तक चांदी की बात करें तो इस दिन यह76008 रुपये प्रति किलो के रेट से खुली थी और 75013 रुपये पर बंद हुई थी। बता दें चांदी का भाव एमसीएक्स पर 25 अप्रैल 2011 को रिकॉर्ड 73,600 रुपये प्रति किलो तक उछला था, जबकि हाजिर बाजार में चांदी का भाव 2011 में 77,000 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया था। सोने का भाव 16 मार्च 2020 को 38,400 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

यह भी पढ़ें:पीएम किसान सम्मान निधि योजना में इन 5 बदलावों को जानना आपके लिए है बेहद जरूरी

गिरावट की वजह:कोरोनावायरस महामारी की वजह से शेयर मार्केट में जो गिरावट आई थी, उससे बाजार पूरी तरह उबर कर काफी आगे निकल चुके हैं। वहीं सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव नजर आ रही है।

अब आगे क्या होगामोतीलाल ओसवाल फाइनेंसियल सविर्सिज के जिंस शोध के उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा कि हाल के दिनों में सोने का भाव ऊंचाई से गिरकर 50,000 रुपये के नीचे आया है, जबकि चांदी 60,000 से 65500 रुपये के दायरे में आई है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इनमें उतार- चढ़ाव जारी रह सकता है। केडिया कैपिटल के डायरेक्टर और रिसर्च हेड अजय केडिया का कहना है कि डॉलर में तेजी आएगी तो लॉन्ग टर्म में सोने के दाम और तेजी से बढ़ेंगे। यानी अगले कुछ महीनों में सोना 60 से 70 हजार रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंच सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *