कोरोना विदेश में:WHO प्रमुख ने खुद को सेल्फ क्वारैंटाइन किया, पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए थे; कुल 4.68 करोड़ केस

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) प्रमुख टेड्रोस गेब्रयेसस (55) ने खुद को सेल्फ क्वारैंटाइन कर लिया है। वे एक संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे। गेब्रयेसस ने बताया कि मैं अच्छा हूं, मुझमें कोरोना के कोई लक्षण भी नहीं हैं, लेकिन मैंने खुद को कुछ दिन के लिए क्वारैंटाइन कर लिया है।

अब तक दुनिया में कोरोना के 4 करोड़ 68 साल 9 हजार 252 मामले सामने आ चुके हैं। 12 लाख 5 हजार 194 मौतें हो चुकी हैं। 3 करोड़ 37 लाख 53 हजार 770 लोग ठीक भी हो चुके हैं।

इन 10 देशों में कोरोना का असर सबसे ज्यादा

देश संक्रमित मौतें ठीक हुए
अमेरिका 94,73,911 2,36,471 61,03,605
भारत 82,29,322 1,22,622 75,42,905
ब्राजील 55,45,705 1,60,104 49,80,942
रूस 16,36,781 28,235 12,25,673
फ्रांस 14,13,915 37,019 1,18,227
स्पेन 12,64,517 35,878 उपलब्ध नहीं
अर्जेंटीना 11,73,533 31,140 9,85,316
कोलंबिया 10,83,321 31,515 9,77,804
ब्रिटेन 10,34,914 46,717 उपलब्ध नहीं
मैक्सिको 9,29,392 91,895 6,82,044

ब्रिटेन: प्रिंस विलियम अप्रैल में पॉजिटिव निकले थे

पत्नी केट मिडलटन के साथ प्रिंस विलियम। (फाइल फोटो)
पत्नी केट मिडलटन के साथ प्रिंस विलियम। (फाइल फोटो)

बीबीसी के मुताबिक, ब्रिटेन के प्रिंस विलियम अप्रैल में कोरोना पॉजिटिव आए थे। यह तभी हुआ था, जब उनके पिता प्रिंस चार्ल्स संक्रमित निकले थे। यह भी बताया गया है कि देश में हड़कंप न मचे, इसलिए विलियम ने चुपचाप इलाज करा लिया। हालांकि, इस पर प्रिंस विलियम के ऑफिस और घर केन्सिंगटन पैलेस ने कोई भी कमेंट करने से इनकार कर दिया है। ‘सन’ के मुताबिक, विलियम ने किसी को भी अपने पॉजिटिव होने की जानकारी नहीं दी थी, क्योंकि वे किसी को परेशानी में नहीं डालना चाहते थे। अप्रैल में विलियम ने 14 फोन और वीडियो कॉल किए थे।

चीन: 24 नए केस
चीन में रविवार को 24 नए केस सामने आए, जिसमें 21 विदेशों से आए लोग हैं। ये सभी लोग शिनजियांग में सामने आए। अफसरों ने कहा है कि काशगर समेत दो अन्य शहरों में दूसरे राउंड की टेस्टिंग शुरू की जा रही है। एक 17 साल के फैक्ट्री वर्कर के पॉजिटिव मिलने के बाद 47.5 लाख टेस्ट किए गए, जिसमें ज्यादातर एसिम्प्टोमैटिक (जिनमें कोरोना के लक्षण नहीं) पाए गए।

सिंगापुर-हॉन्गकॉन्ग: जल्द शुरू होगी हवाई यात्रा
हॉन्गकॉन्ग और सिंगापुर में जल्द ही हवाई यात्रा शुरू हो सकती है। हॉन्गकॉन्ग के मंत्री एडवर्ड याउ ने बताया कि नवंबर के मध्य तक उड़ानें शुरू की जा सकती हैं। ट्रैवल एजेंसियां टिकटों की बिक्री शुरू कर सकती हैं। वहीं, सिंगापुर के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर ओंग ये कुंग के मुताबिक, हम मलेशिया से ट्रैवल बबल शुरू करेंगे। वहां काफी केस सामने आए हैं, लेकिन उन्होंने अच्छा कंट्रोल किया है। सिंगापुर में पिछले महीने से एक दिन में 20 से कम लोग संक्रमित निकल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *