रिपोर्टर रोहित कुमार गुप्ता
उतरौला बलरामपुर ।कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर घोषित लॉकडाउन के बीच परिवार और खुद की चिता छोड़ दिन रात ड्यूटी पर मुस्तैद पुलिसकर्मियों और लोगों तक क्षेत्र की पल-पल की खबरें पहुंचाने वाले पत्रकारों पर उतरौला विकास मंच अध्यक्ष आदिल हुसैन व उनके सहयोगियों द्वारा पुष्पवर्षा कर उत्साह बढ़ाया। साथ ही कोरोना महामारी का जायजा लेने पहुंचे जिलाधिकारी बलरामपुर कृष्णा करुणेश पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा की गाड़ियों पर भी पुष्प वर्षा किया गया। उतरौला विकास मंच अध्यक्ष आदिल हुसैन ने कहा कि कोरोना जैसे महामारी संघ के संकट घड़ी में दिन रात अपने परिवारों से दूर पुलिसकर्मी एवं पल-पल की खबरें पहुंचाने वाले पत्रकारों का उत्साहवर्धन करने के लिए पुष्प वर्षा किया गया है। पुष्प वर्षा देख उप जिलाधिकारी उतरौला अरुण कुमार गौड़ क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार यादव, क्राइम निरीक्षक यासीन खान समेत समस्त पुलिसकर्मी ऊर्जा से लबरेज नजर आए और आदिल हुसैन को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार नूर मोहम्मद, सुरेंद्र श्रीवास्तव, शरीफ अंसारी, असगर अली शाह, गिरीश मिश्रा, सौरभ मिश्रा, नीरज शुक्ला, ऐमन रिजवी, वाजिद हुसैन,इमरान अली शाह,रोहित कुमार गुप्ता, आशीष कसौधन, अंकित श्रीवास्तव, राम चरित्र वर्मा, आलोक गुप्ता, नरेंद्र पटवा, सुशील श्रीवास्तव, शाहिद , खेसाल सिद्दीकी सहित क्षेत्र के तमाम पत्रकार मौजूद रहे।