लॉकडाउन में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को पैसे लेने के लिए अब बैंक नहीं आना पड़ेगा । वे गांव में ही माइक्रो एटीएम से पैसा निकाल सकेंगे। इसके लिए गांवों में डाक विभाग की इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के 510 माइक्रो एटीएम की व्यवस्था की गई है । अब ये माइक्रो एटीएम आपके घर सीधे पहुंचेंगे।
लाॅकडाउन में सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को उनके खाते में पैसे ट्रांसफर किए गए हैं। पैसा निकालने के लिए बैंकों में भीड़ बढ़ जा रही है। बैंकों पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए गांव में ही माइक्रो एटीएम के माध्यम से भुगतान की व्यवस्था शुरू की जा रही है। जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को बैंक आने की आवश्यकता नहीं है । किसी भी बैंक में खाता होने पर भी भारतीय डाक विभाग के माइक्रो एटीएम से आधार इनेवल्ड पेमेंट सिस्टम से भुगतान किया जाएगा। लाभार्थी को केवल मशीन पर अंगूठा लगाना पड़ेगा। साथ में आधार नंबर देना पड़ेगा। माइक्रो एटीएम द्वारा मौके पर ही भुगतान कर दिया जाएगा। इस व्यवस्था के संचालन के लिए राजस्व ग्रामवार सचिव एवं माइक्रो एटीएम सेवा प्रदाता की ड्यूटी लगाई गई है । प्रत्येक आठ राजस्व गांव पर एक सेवा प्रदाता /माइक्रो एटीएम की व्यवस्था करते हुए स्थान निर्धारित कर दिया गया है।