इन दो कारणों से अडानी इंटरप्राइजेज के शेयरों में आई गिरावट, सेंसेक्स 540 अंक टूटा

लगातार 6 दिनों की जबरदस्त तेजी के बाद अडानी इंटप्राइजेज के शेयरों बड़ी गिरावट देखने को मिली. अगर ओवरऑल देखें तो अडानी ग्रुप की 10 कंपनियों में से 6 कंपनियों में तेजी देखने को मिली जिनमें से चार कंपनियों के शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट देखने को मिला. जबकि चार कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है. वहीं दूसरी ओर शेयर बाजार में करीब 550 अंकों की गिरावट देखने को मिली है. आइए आपको भी बताते हैं आखिर अडानी की प्रमुख कंपनी में गिरावट क्यों देखने को मिली है और शेयर बाजार की क्या स्थिति है।

इन दो कारणों की वजह से देखने को मिली गिरावट

अडानी इंटरप्राइजेज कर शेयर आज 4.24 फीसदी की गिरावट के साथ 1953.10 रुपये पर बंद हुआ है. वैसे कारोबारी सत्र के दौरान फ्लैगशिप कंपनी का शेयर 1903.85 रुपये तक चला गया था. कंपनी के शेयर में गिरावट की दो मुख्य वजह बताई जा रही हैं. पहली, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने अडानी इंटरप्राइजेज के साथ अडानी पॉवर, अडानी विल्मर को शॉर्ट टर्म सर्विलांस फ्रेमवर्क में डाल दिया है. जिसकी वजह से कंपनी के शेयर में दबाव देखने को मिला है. दूसरा कारण, केयर रेटिंग ने एईएल के आउटलुक को स्टेबल से नेगेटिव रेटिंग में डाल दिया है. कंपनी पर लीगल और रेगुलेटरी स्क्रूटनी के कारण रेटिंग एजेंसी ने य​ह​ फैसला लिया है. अडानी इंटरप्राइजेज के शेयरों में गिरावट की वजह से कंपनी के मार्केट कैप में करीब 9,900 करोड़ रुपये की गिरावट देखने को मिली है।

अडानी कंपनियों का हाल

कंपनियों का नाम शेयर के दाम (रुपये में) तेजी या गिरावट (फीसदी में)
अडानी इंटरप्राइजेज 1953.10 -4.24
अडानी पोर्ट एंड एसईजेड 696.40 -2.29
अडानी पॉवर 196.05 4.98
अडानी ट्रांसमिशन 860.85 4.99
अडानी ग्रीन एनर्जी 650.55 5
अडानी टोटल गैस 904.95 4.99
अडानी विल्मर गैस 473.70 2.72
एसीसी लिमिटेड 1860 -1.46
अंबूजा सीमेंट 384.25 -1.99
एनडीटीवी 246 1.49

शेयर बाजार में गिरावट

वहीं दूसरी ओर शेयर बाजार में करीब 550 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और निवेशकों को 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है. बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 541.81 अंकों की गिरावट के साथ 59,806.28 अंकों पर बंद हुआ. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 164.80 अंकों की गिरावट के साथ 17,589.60 अंकों पर बंद हुआ है. एनएसई पर अडानी इंटरप्राइजेज के शेयरों में करीब 5 फीसदी और महिंद्रा एंढ महिंद्रा के शेयर में करीब साढ़े तीन फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. रिलायंस के शेयरों में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *