स्पाई बैलून पर बाइडेन की चीन को कड़ी चेतावनी:कहा- हम टकराव नहीं चाहते, लेकिन नुकसान पहुंचाया तो तगड़ा जवाब मिलेगा

US प्रेसिडेंट जो बाइडेन ने बुधवार को दूसरी बार स्टेट ऑफ द यूनियन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर चीन खतरा पैदा करेगा तो अमेरिका अपनी सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाएगा।

चीन के साथ बैलून विवाद पर बाइडेन ने कहा- मैं चीन के साथ अमेरिका और दुनिया के हितों के लिए काम करने को तैयार हूं, लेकिन अगर वो हमें नुकसान पहुंचाएंगे तो हम अपनी रक्षा जरूर करेंगे।

 किसी भी देश से कॉम्पिटिशन के लिए तैयार

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा- मेरे पद संभालने से पहले चीन अपनी ताकत बढ़ा रहा था और अमेरिका पीछे छूट रहा था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। मैंने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बातचीत में साफ कर दिया था कि हम कॉन्फिल्क्ट नहीं कॉम्पिटिशन चाहते हैं। हम अमेरिका को और मजबूत बनाने के लिए काम कर रहे हैं। साथ ही हम अपनी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी की रक्षा के लिए साथी देशों के साथ काम कर रहे हैं, जिससे कोई और इसका गलत फायदा न उठा सके। हम चीन या दुनिया के किसी भी देश के साथ कॉम्पिटिशन के लिए सबसे मजबूत स्थिति में हैं।

स्पाई बैलून चीनी सेना के मिशन का हिस्सा

अमेरिकी खुफिया अधिकारियों का मानना ​​है कि हाल ही में बरामद चीनी जासूसी बैलून चीनी सेना के एक सर्विलैंस प्रोग्राम का हिस्सा है। CNN के मुताबिक, इस प्रोग्राम में कई स्पाई बैलून शामिल हैं और इसी में से एक चीन के हेनान प्रांत से बाहर चला गया था। मिशन में कितने स्पाई बैलून शामिल हैं इसकी अमेरिका के पास फिलहाल कोई जानकारी नहीं है, लेकिन उन्होंने दावा किया है कि पिछले कुछ सालों में कम से कम 5 कॉन्टीनेंट में 2 दर्जन से ज्यादा मिशन चलाए जा चुके हैं।

रूस-यूक्रेन जंग पूरी दुनिया के लिए परीक्षा

रूस-यूक्रेन जंग पर बात करते हुए बाइडेन ने व्लादिमिर पुतिन पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ये जंग आने वाले कई सालों तक पूरी दुनिया के लिए एक परीक्षा है कि क्या हम अपने बुनियादी सिद्धांतों के लिए खड़े होंगे? क्या हम लोगों पर हो रहे जुर्म के खिलाफ आवाज उठाएंगे? और क्या हम लोकतंत्र की रक्षा के लिए आगे आएंगे?

जनता से सही व्यवहार करें पुलिस अधिकारी

इसके अलावा बाइडेन ने अपने संबोधन में रिपब्लिकन पार्टी को साथ आकर देश के लिए काम करने को कहा। साथ ही उन्होंने ‘मेड इन अमेरिका’ को उनकी सरकार की पहली प्रायोरिटी बताया। टायर निकोल्स की मौत के बारे में बात करते हुए बाइडेन ने कहा कि जनता के विश्वास को तोड़ने वाले पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्हें लोगों से कैसे बात करनी है इसके लिए जरूरी ट्रेनिंग भी दी जाएगी।

मिडटर्म चुनाव के बाद बाइडेन ने पहली बार संसद के लोअर हाउस में स्टेट ऑफ द यूनियन को एड्रेस किया। मिडटर्म चुनाव में ट्रम्प की अध्यक्षता वाली रिपब्लिकन पार्टी की जीत हुई थी। जिससे अब यहां रिपब्लिकन्स का दबदबा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *