पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) ने सिंध प्रांत की सरकार द्वारा उसके दो पायलटों को कोरोना वायरस संक्रमण के डर से जबरन आइसोलेशन में भेजने के कारण कराची से अपने विमानों का परिचालन बंद कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इन पायलटों के ब्रिटेन से वापस आने के कारण संक्रमित होने की आशंका थी। पीआईए ने शनिवार को मैनचेस्टर और लंदन के लिए दो विशेष उड़ानों का परिचालन किया था, जिनमें 600 ब्रिटिश यात्रियों को ले जाया गया। पाकिस्तान की सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को 21 मार्च से चार अप्रैल तक बंद कर दिया था, जिसके चलते ये ब्रिटिश नागरिक वहां फंस गए थे।
पाकिस्तान एयरलाइन के पायलटों को जबरन आइसोलेशन में भेजा तो पीआईए ने बंद कर दी कराची से उड़ानें
