दुनियाभर में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचा दिया है। दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामले दस लाख से अधिक हो गये हैं, जबकि 53 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, इससे अब तक 2 लाख 12 हजार से अधिक लोग ठीक भी हो चुके हैं। विश्वभर के देशों द्वारा जारी किए गए आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार सुबह तक दुनियाभर के 188 देशों में कोरोना वायरस से संक्रमण (कोविड-19) के कम से कम 1,015,667 मामले दर्ज किए गए हैं और अब तक 53,200 लोगों की मौत हो चुकी है।
भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2 हजार के पार
भारत में भी 21 दिनों का लॉकडाउन किए जाने के बावजूद यहां पर कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में COVID-19 के पॉजिटिव केस का आंकड़ा गुरुवार (2 अप्रैल) को 2000 के पार पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अभी तक देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 2069 हो गई है। वहीं, अब तक इस वैश्विक महामारी से 53 लोग मारे जा चुके हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या में 400 से अधिक मामले निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात के लोगों का है।
तो चलिए जानते हैं किस देश में क्या है कोरोना वायरस की स्थिति….
अमेरिका-
कोरोना के केस- 245070
कोरोना से मौत-6075
इटली-
कोरोना के केस- 115242
कोरोना से मौत-13915
स्पेन-
कोरोना के केस- 112065
कोरोना से मौत-10348
जर्मनी-
कोरोना के केस- 84794
कोरोना से मौत-1107
चीन-
कोरोना के केस- 82437
कोरोना से मौत-3322
फ्रांस-
कोरोना के केस- 59929
कोरोना से मौत-5387
ईरान-
कोरोना के केस- 50468
कोरोना से मौत-3160
यूनाइटेड किंगडम-
कोरोना के केस- 34173
कोरोना से मौत-2921
स्विटजरलैंड-
कोरोना के केस- 18827
कोरोना से मौत-536
तुर्की-
कोरोना के केस- 18135
कोरोना से मौत-356
बेल्जियम-
कोरोना के केस- 15348
कोरोना से मौत-1011