ट्रक की चपेट में आए मोटरसाइकिल सवार पिता-पुत्र की मौत
सहारनपुर (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के गंगोह इलाके में गेहूं से भरे एक ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (नगर) राजेश कुमार के मुतबिक, शनिवार शाम गंगोह-नानौता मार्ग पर सुंदरलाल नामक व्यक्ति अपनी पत्नी ऊषा और दोनों बच्चों वत्स व अनमोल के साथ मोटरसाइकिल से जा रहा था।
उन्होंने बताया कि रास्ते में मुबारकपुर गेट के पास गेहूं से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर उनकी मोटरसाइकिल पर पलट गया, जिससे चारों लोग उसके नीचे दब गए।
कुमार के अनुसार, हादसे में सुंदरलाल (35) और वत्स (10) की मौके पर ही मोत हो गई, जबकि ऊषा व अनमोल को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए दोनों को हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मृत पिता-पुत्र के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।