पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई करने वाले दो तस्कर भाई गिरफ्तार
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दिल्ली-एनसीआर में होने वाली बड़ी पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई करने वाले दो तस्कर भाइयों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में छतरपुर निवासी करण खन्ना और सिद्धांत खन्ना शामिल हैं। इनके खिलाफ वर्ष 2019 में क्राइम ब्रांच ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। तभी से दोनों फरार चल रहे थे।
क्राइम ब्रांच के डीसीपी रोहित मीणा के अनुसार, आरोपियों के छतरपुर में छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके आधार पर पुलिस टीम ले छतरपुर स्थित जेवीटीएस गार्डेन में छापेमारी कर सिद्धांत खन्ना और करण खन्ना को पकड़ लिया। सिद्धांत ने पुलिस को बताया कि वह 9वीं कक्षा तक पढ़ा है। उसके पिता बार और रेस्तरां चलाते थे। वह जब छह साल का था तब उसका देहरादून से दिल्ली आ गया। 2012 में पिता के देहांत होने पर कारोबार बंद हो गया। राजेश उर्फ डॉक्टर नाम का शख्स से चरस देने लगा, जिसे वह अपने भाई करण के साथ मिलकर ग्राहकों तक पहुंचाने लगा। सिद्धांत डार्क वेब के इस्तेमाल से अमेरिका से भी ड्रग्स मंगवाता था।