राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी को देखते हुए पूरे प्रदेश में किया गया है लॉक डाउन।
तो वहीं लॉक डाउन के चलते रोजमर्रा वाले गरीबों का हुआ है बुरा हाल जिससे गरीबो के खाने- पीने के पड़े है लाले।
जिनके लिए मसीहा बने प्रमिला सिंह सेवा संस्थान के अध्यक्ष आलोक सिंह एवमं न्यूज़ चैनल के संपादक प्रशांत पांडेय ने गरीबों के घरो में चुहला न बुझे गरीबों में रोज सुबह पैकेट बना कर घर घर जा कर बाट रहे खाना एवं राशन व जरूरत की सामग्री
जिससे गरीबों के घरों में जलते रहे चूल्हे और गरीबों को ना सोना पड़े भूखे इसके लिए आलोक सिंह और उनकी पूरी टीम में हिमांशु राय, अंकित सिंह,अक्षत चतुर्वेदी, जितेंद्र सिंह ,सोनू राय ये सभी लोग 25/03/2020 से लगातार गोमती नगर के गरीबों में रोज सुबह 800से1000 गरीबो के भोजन का प्रबंध कर दिन-रात ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचने का कार्य कर रही है ।

