लखनऊ के लोक बन्धु अस्पताल में चार बेड का HDU वार्ड शुरू
लोक बन्धु अस्पताल की इमरजेंसी में गम्भीर मरीजों के लिए एचडीयू वार्ड शुरू हो गया। चार बेड के वार्ड में अभी दो बेड शुरू किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की मंजूरी के बाद अस्पताल प्रशासन ने एचडीयू वार्ड में ऑक्सीजन सपोर्ट और वेंटिलेटर से लेकर अन्य जरूरी जीवनरक्षक उपकरण लगाए हैं। लोक बन्धु अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर बताते हैं कि इमरजेंसी में गंभीर मरीजों के इलाज के लिए चार बेड एचडीयू वार्ड बन गया है। दो बेड क्रियाशील हो गए हैं। इसके शुरू होने से घायलों व इमरजेंसी में आने वाले गम्भीर मरीजों को इलाज में आसानी हो गई है। इमरजेंसी मेडिसिन और क्रिटिकल केयर मेडिसिन के विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे। राजधानी के सरकारी अस्पतालों की इमरजेंसी में पहली बार वेंटिलेटर से लैश एचडीयू वार्ड शुरू किए गए हैं।