एलआईओसी: ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के नए रेट

एलआईओसी: ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के नए रेट

श्रीलंका में पेट्रोल 50 और डीजल 75 रुपये लीटर बढ़ाने के बाद आज इंडियन ऑयल ने भारत में भी पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। बता दें इंडियन ऑयल  की श्रीलंका स्थित सब्सिडरी लंका इंडियन ऑयल कंपनी (एलआईओसी) ने कहा कि डीजल की खुदरा कीमत 75 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल की 50 रुपये प्रति लीटर बढ़ाई गई है। अब यहां पेट्रोल के दाम 254 रुपये प्रति लीटर और डीजल के 214 रुपये प्रति लीटर है। इस बीच चार राज्यों में बीजेपी की जीत के बाद आज यानी शनिवार को देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये  बनी हुई है, जबकि डीजल की कीमत 86.67 रुपये है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है, जबकि डीजल 94.14 रुपये पर है। नए रेट के मुताबिक आज भी देश में सबसे सस्ता पेट्रोल 82.96 रुपये लीटर के हिसाब से पोर्ट ब्लेयर में बिक रहा है

तो डीजल भी यहां 77.13 रुपये प्रति लीटर है।  पेट्रोल भापेाल, जयपुर, पटना, कोलकाता, चेन्नई और बेंगलुरु में 100 के पार है। वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों के 13 वर्ष के रिकॉर्ड स्तर 140 डॉलर प्रति पर पहुंचने के बावजूद ईंधन की कीमतों में कोई वृद्धि नहीं होने के बाद पेट्रोलियम कंपनियां अब अपने घाटे की भरपाई करने के लिए तैयार है। उद्योग से जुड़े सूत्रों का कहना है कि ईंधन खुदरा विक्रेताओं के घाटे को कम करने के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 15 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की जरूरत है। आशंकाओं के विपरीत चुनाव खत्म होने के 5वें दिन भी राहत रही।  घरेलू स्तर पर आज  लगातार 127 दिन बाद भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। हालांकि इस बीच कच्चा तेल भी  140 डॉलर प्रति बैरल के मुकाबले अब 112.67 डॉलर पर आ गया है। देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार चार महीने तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में ठहराव बाद इस सप्ताह वाहन ईंधन की कीमतों में वृद्धि हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *