दिवालिया हो रहे देश को मिलेगा बड़ा फायदा? रूस के तेल पर अमेरिकी बैन
वेनेजुएला के राष्ट्रपति हाल में अमेरिकी अधिकारियों के साथ हुए एक बैठक को उन्होंने सौहार्दपूर्ण और कूटनीतिक बताया है। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने रूसी तेल उत्पादन की आपूर्ति अंतरराष्ट्रीय बाजार में बंद होने की स्थिति में अपने देश में तेल उत्पादन को बढ़ाने की इच्छा का संकेत दिया है। रूस के सहयोगी देश वेनेजुएला के तेल इंडस्ट्री पर अमेरिका ने प्रतिबंध लगाए हुए हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि ऐसे में रूसी तेल को लेकर दिक्कत की आशंका को देखते हुए वेनेजुएला उसकी भरपाई कर सकता है। अमेरिकी अधिकारी कथित तौर
पर ग्लोबल मार्केट में वेनेजुएला के तेल को वापस लाने और कच्चे तेल की तेजी से बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए प्रतिबंधों में ढील देने पर विचार कर रहे हैं।एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस तरह की कोशिशों में कई बाधाओं का सामना करना पड़ता है। कांग्रेस के कुछ सदस्यों ने वेनेजुएला के साथ संबंधों को फिर से जगाने के किसी भी कोशिश की तीखी आलोचना करते हुए कहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को अलग-थलग करने के प्रयासों से अन्य तानाशाही नेताओं को बढ़ावा नहीं दिया जाना चाहिए।