साल 2022 में पैसा बनाने का मिलेगा बंपर मौका! 1 लाख करोड़ रुपये का आएगा IPO, देखें अपकमिंग आईपीओ की लिस्ट…

Upcoming IPO- अगर आप इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ (IPO) से कमाई के मौके की तलाश में है तो आपके लिए अच्छी खबर है। साल 2022 में आईपीओ मार्केट रिकॉर्ड गुलजार होने वाला है। एक से बढ़ कर एक कंपनियां बाजार में एंट्री होने को तैयार हैं। साल 2022 में करीब 1 लाख करोड़ रुपये के आईपीओ आ सकते हैं। प्राइमरी मार्केट ट्रैकर प्राइम डेटाबेस के आंकड़ों के मुताबिक, 63 भारतीय कंपनियों ने 2021 में मेनबोर्ड आईपीओ के जरिए रिकॉर्ड 1.19 ट्रिलियन रुपये जुटाए। यह 2020 में 15 आईपीओ के माध्यम से जुटाए गए ₹26,613 करोड़ का 4.5 गुना है और 2017 में पिछले सर्वश्रेष्ठ ₹68,827 करोड़ से लगभग दोगुना है।

50,000 करोड़ रुपये जुटाएगी कंपनियां
प्राइम डेटाबेस के अनुसार, करीब 35 कंपनियों ने अगले साल अपने आईपीओ के लिए SEBI की मंजूरी हासिल कर ली है, जिसमें लगभग 50,000 करोड़ रुपये जुटाने का प्रस्ताव है। अन्य 33 कंपनियां, जो नियामक की मंजूरी का इंतजार कर रही हैं। लगभग 60,000 करोड़ जुटाने की योजना बना रही हैं। इसमें भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का बहुप्रतीक्षित आईपीओ शामिल नहीं है, जिसके इस वित्तीय वर्ष में लॉन्च होने की उम्मीद है।

लाइन में हैं ये आईपीओ
रिपोर्ट के मुताबिक, कम से कम आधा दर्जन कंपनियां ऐसी हैं जो दिसंबर के अंत तक अपने सेबी के पास मसौदा दाखिल करने की योजना बना रही हैं। इनमें चाइल्डकेयर हॉस्पिटल चेन रेनबो चिल्ड्रन हॉस्पिटल्स (childcare hospital chain Rainbow Children’s Hospitals), एनालिटिक्स फर्म कोर्स 5 इंटेलिजेंस (analytics firm Course5 Intelligence), एयरपोर्ट लाउंज ऑपरेटर ड्रीमफोक्स (airport lounge operator DreamFolks), टीबीओ ट्रैवल (TBO Travel), सीजे डीएआरसीएल लॉजिस्टिक्स (CJ DARCL Logistics) और कैंपस शूज (Campus Shoes) शामिल हैं।

आपको बता दें कि दिसंबर में, फॉक्सकॉन की भारतीय इकाई भारत एफआईएच लिमिटेड (Foxconn’s Indian arm Bharat FIH Ltd) और स्नैपडील लिमिटेड (Snapdeal Ltd) सहित लगभग आठ कंपनियों ने सेबी के पास अपने ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस दाखिल किए हैं। इसके साथ ही अदानी विल्मर लिमिटेड, गो एयरलाइंस, फार्मेसी और देहलीवरी का आईपीओ भी पाइपलाइन में शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *