कोरोना वायरस (Coronavirus) के संकट से सिर्फ भारत ही नहीं, पूरी दुनिया जूझ रही है। हर दिन कोरोना के मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। अब मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने कोरोना के खिलाफ जंग में मदद करने का ऐलान किया है। कपिल 50 लाख रुपये (Rs 50 Lakhs) प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कराएंगे।
कपिल शर्मा ने गुरुवार दोपहर ट्वीट कर लिखा, ‘यह समय उन लोगों के साथ खड़े होने का है, जिन्हें हमारी जरूरत है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए मैं 50 लाख रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करा रहा हूं।’
मशहूर कॉमेडियन ने आगे लिखा कि मैं सभी से अपील करता हूं कि घर के अंदर ही रहें और सुरक्षित रहें। कपिल ने इस ट्वीट में पीएम मोदी को टैग किया है और जयहिंद, पीएमरिलीफफंड के हैशटैग का इस्तेमाल किया है।