मीर अनीस व मिर्जा दबीर की उर्दू अदब में खिदमात “पर शिया कालेज कौमी सेमीनार

सेमीनार मुनक्किद” मरसिया ख्वाँ हजरात को एजाज से नवाजा गया लखनऊ। 31 जनवरी 2022

शिया पी जी कालेज में शोअबए उर्दू के जेरे एहतमाम मीर अनीस और मिर्ज़ा दबीर की उर्दू अदब में खिदमात पर एक कौमी सेमीनार आज मुनविकद हुआ। सेमीनार का आगाज कलाने मजीद की तिलावत से हुआ कौमी सेमीनार का इश्वेताह अमीरूल ओलमा आयतुल्लाह हमीदुल हसन साहब ने किया उन्होंने अपनी तकरीर में मरसिया पर बहुत पुर असर तकरीर करते हुए फरमाया कि यह सेमीनार वक्त की बहुत अहम जरूरत है हमको मरसिया ख्वानी को जिन्दा रखना चाहिये अपनी इफवेताही तकरीर में अरबी के अशआर भी पेश किये। • मौलाना यासूब साहब ने अपनी इस्तिकबालिया तकरीर में खतीबुल इरफान मौलाना मिर्जा अ साहब का एक कता जो मीर अनीस की शान में था पेश किया और बहुत खूबसूरत अन्दाज में मीर अनीस और मिर्ज़ा दबीर का एक एक बन्द पेश किया और इसके बाद मुखवसर तौर पर पांच साल में शिया कालेज के डेवलपमेंट पर रौशनी डाली।

जनाब अभ्यास मुर्तजा शम्स साहब ने अपनी तकरीर के साथ साथ मरसिया के फन पर तकरीर करते हुए बहुत खूबसूरत अन्दाज में मरसिया के चन्द बन्द पेश किये जिसको सुनकर मजमा दादो महीन देने लगा और नारए हैदरी की सदा गूंजी। इस मौके पर जनाब डाक्टर जफर हैदरी साहब जो कश्मीर से तशरीफ लाये थे उन्होंने अपने माहनामा हकीमुल उम्मत का एक खुसूसी शुभारा मीर अनीस और मिर्जा दबीर नम्बर शाए किया जिसका रस्म अजरा तमाम ढाएस पर तशरीफ रखे हजरात के हाथों अंजाम पाया हकीमुल चम्मत के खुसूसी शुमारे में बहुत बेहतरीन मजामीन का इन्तिखाब किया गया।

जनाब जफर हैदरी साहब ने वक्त की धगी के सबब अपना मकाला जो हकीमूल उम्मत में शाए भी हुआ है उनका बारह ही बताया और सेमीनार के इनइकाद पर खुशी का इजहार किया। इस मौके पर जनाब अशफाक सैफी साहब चेयरमैन माइनोरिटी कमीशन, उत्तर प्रदेश और जनाब अतहर संगीर राज जैदी चेयरमैन फखरूददीन अली अहमद ने अपनी अपनी तकरीरों में कहा कि चूंकि अभी एलेक्शन कमीशन की तरफ से पाबन्दी आ है हम 10 मार्च के बाद मरसिये की उन 2 मीनारों पर जो

काम करेंगे यह आपके सामने होगा। उन्होंने इस मौके पर फरमाया कि मौलाना यासू अस साहब ने जो यह कदम उठाया है उनकी जितनी तारीफ की जाये यह कम है। डाक्टर अजीज रजा सद शोधए उर्दू जवाहर लाल नेहरू पी०जी० कालेज बाराबंकी ने मीर अनीस व मिर्जा दबीर पर अपना मकाला पेश किया जनाब खुर्शीद रजा साहब फतहपुरी ने मीर अनीस और मिर्जा दबीर की उर्दू अदब में खिदमात पर बेहतरीन मकाला

पेश किया और दोनों हजरात के बन्दों में काबुल को पेश फरमाया। मौलाना एजाज अतहर साहब ने अपनी मुख्तसर तकरीर में फरमाया कि अहलेबैत अस० के दर के जाकिर और मददाह में मरसिया ख्वानों का मर्तबा से बलन्द है क्योंकि उनको यह शरफ मिला कि उन्होंने

अवाम की मौजूदगी में भरसिया पेश किया। जनाब प्रोफेसर अजीज हैदर साहब सद बोर्ड आफ ट्रस्टीज शिया कालेज ने अपनी सदारती तकरीर में मरिसाये की अहमियत पर तकरीर की और चन्द बन्द पेश किये जिसको सुनकर मजमा बहुत मुत्तासिर हुआ। उन्होंने फरमाया कि मेरी दिली ख्वाहिश थी कि इस तरह का सेमीनार मुनक्किद हो आज यह

ख्वाहिश पूरी हो रही है। यह अपनी नौईयत का बहुत अहम सेमीनार है और जो एजाज मरसिया रुवान

हजरात की खिदमत में पेश होगा यह भी लाइके तहसीन है।

इस मौके पर जनाबे एजाज जैदी साहब और जनाबे शकील उतरौलवी साहब ने अपना कलाम पेश

किया जिसको सुनकर मजमा दादो तहसीन देने लगा।

सेमीनार में निजामत के फराएज बहुत हुन सूची के साथ प्राफेसर अभ्यास रजा नय्यर जलाल पुरी ने अंजाम दिये उन्होंने अपनी बेहतरीन निजामत के दौरान मरसिया मरसिया ख्वानी अदबीर पर मुसलसल गुफ्तुग जिसको सामेशीन बहुत जौको शौक से समाजत फरमा रहे थे। प्रोग्राम में मेहमानो खुसूसी की हैसियत से इज्जतुल इस्लाम सैय्यद साए मेहदी नयी साहय सद आल इण्डिया शिया पर्सनल ला बोर्ड, जनाब अतहर संगीर तवारिज जैदी चेयरमैन फखरुद्दीन अली अहमद कमेटी, जनाब अशफाक सैफी, चेयरमैन माइनारिटी कमीशन, उत्तर प्रदेश में शिरकत की। शिरकत करने वालों में खास तौर पर जनाब मीर अली रजा ज्वाइन्ट सिटी जनाब मौलाना अनवर

हुसैन रिजवी, मौलाना इस्हाक रिजवी जनाब समीउल हसन तकवी जनाब अली असगर, जनाब नार

मजीदी, जनाब हसन फराज, जनाब मुख्तार लखनवी, जनाब अजहर रिजवी, जनाब आले रजा साहब जनाय

जहीर मुस्तफा साहब डाक्टर सरयततकी डाक्टर मुनव्वर हसन खी, जनाब अभ्यास निगार लवी नवाम

हसन मेहदी झथ्यू मोहम्मद अली डाक्टर अबू तय्यब सेल्प फाइनेन्स ने तमाम आने वाले मेहमानों का इस्तिकबाल किया। इस सेमीनार में सबसे खास और अहम बात यह थी कि लखनऊ के उन तमाम मरसिया ख्यान हजरात को एजाज से नवाजा गया जो मरसिये को जिन्दा रखे है अय्याने अजा करते रहते हैं उनको एक

मिसाल और शील्ड उनकी खिदमत में पेश कर उनको एजाज पेश किया गया। आखिर में डा० नाज़िम खान सद्र शोअर उर्दू और डाक्टर मोहम्मद मियाँ प्रिंसिपल शिया कालेज ने सेमीनार में तशरीफ लाये हजरात का शुक्रिया अदा किया इस सेमीनार में मौलाना हसन मेहदी मीरपुरी, स्टंट प्रोफेसर शोवर उर्दू, जनाब ईसारूल हसन, जनाव मसजूद साहब जिनका तअल्लुक शोज उर्दू शिया कालेज से है उन्होंने तशरीफ लाये तमाम हजरात का शुक्रिया अदा किया और उनकी गुल पोशी की और आने वाले तमाम मेहमान को शाल पेश की सेमीनार के इरिजेताम पर शोरका के लिये मजे मौला का

मी एहतेमाम था। की। सेमीनार में बहुत बड़ी तादाद में कालेज के उसातेजा वगैरह तदरीसी अमले के अफराद ने शिरकत

यह इत्तेला डा० नाजिम खान ने दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *